रविवार, 26 अप्रैल 2020

अच्छी आदत बनायेगी आपकी अलग पहचान

किसी शहर में एक कोयले की खदान थी. जिसमे सैकड़ो लौग काम करते थे. हर सुबह मजदुर और इंजीनियर खदान में उतरते और शाम को सायरन बजते ही वापस निकलते। एक बार एक मजदुर खदान में फस गया. ओह जब मुख्य द्वार पर पंहुचा तो मुख्य द्वार बंद हो चूका था, और चारो तरफ सन्नाटा था. उसकी टोपी में लगी बती की बैटरी भी समाप्त होने को थी. अब उस मज्धुर के हाथ-पावं फूल गये ओह ओही बेठकर रोने लगा. ईश्वर से जीवन को बचाने की भिख मागने लगा. वह बराबर बोल रहा था की हे ईश्वर, मेरे बच्चे और पत्नी इंतजार कर रहे है. घर का एक में ही अकेला कमाने वाला हु. थोड़ी देर में उसकी आखो के आगे अँधेरा छाने लगा. तभी दवाजे पर दस्तक हुई. उसने देखा की दरवाजा खुला और चौकीदार टार्च लिए खदान में दाखिल हुआ. चौकीदार की नजर जब मजदुर पर पड़ी, तो उसके जान में जान आयी. चोकीदार उसे सहारा देकर बहार निकाला। थोड़ी देर में जब मजदुर सहज हो गया, तब उसने चोकोदर से पूछा-भाई आपको कैसे पता चला की में खदान मैं खदान में फसा हुआ हु.और आप मेरी जान बचने आ गये? चौकीदार बोला इस खदान में सैकड़ो मजदुर  और इंजीनियर रोजाना आते है, लेकिन मुझे कोई कुछ भी नहीं बोलता है. चुपचाप आते है और अपना काम करके चले जाते है. लेकिन एक आप ही है, जो हर दिन मुझसे मिलकर मुस्कुराते हुए पूछते है, कैसे हो चोकोदर भाई? मैं आज भी आपके उसी मुस्कुराहट का इंतजार कर रहा था. और जब आप नहीं दिखे तो लगा कुछ गड़बड़ है और में आपको खोजने आ गया. ये सुनते ही मजदुर की आखें भर आयी और उसने चोकीदार को गले से लगा लिया।
                                                    दोस्तों, आपकी अच्छी आदत आपको लोगो की और खिचती है. और आप अच्छी आदत से ही लोकप्रिय हो जाते है. इसके कई और बजी फायदे होते है, इसलिए अपने व्यक्तित्व में कुछेक अच्छी आदतों को बगैर किसी स्वार्थ के शामिल कीजिये। फिर देखिये आपकी लोकप्रियता कहा जाकर ठहरती है



English translation


There was a coal mine in some city. In which hundreds of people worked. Every morning Mazdur and the engineer descended into the mine and returned in the evening as the siren sounded. Once, a worker was trapped in the mine. Oh, when the main gate reached, the main gate was closed, and there was silence all around. The batteries in her cap were also about to run out. Now the hands of that Mazdur were swollen, Oh Oh! Begging for God to save a life. He was equally saying that my God and my wife and wife are waiting. I am the only one earning at home. After a while, the darkness began to spread in front of his eyes. Then there was a knock on medicines. He saw that the door opened and the janitor entered the mine with a torch. When the watchman caught sight of Majdur, his life became life. Chokidar took him out by supporting him. When Majdur became comfortable in a while, he asked Chokodar - Brother, how did you know that I am stuck in mine? And you have come to save my life? The watchman said that hundreds of workers and engineers come to this mine every day, but nobody tells me anything. They come quietly and go away after doing their work. But you are the one who, every day, meets me smiling and asks, "How are you, brother?" I was waiting for that same smile even today. And when you did not see, something felt wrong and I came to find you. On hearing this, Majdoor's eyes were filled and he embraced the chokidar. Friends, your good habit attracts people more. And you become popular with good habits. It has many more advantages, so incorporate some good habits into your personality without any selfishness. Then see your popularity is called



लेबल: , , ,

सोमवार, 20 अप्रैल 2020

हमारा किया हमारा पीछा कभी नहीं छोड़ता

यदि सुबह का भुला शाम को वापस घर आ जाये, तो उसे भुला नहीं कहते है. ये बात कुछ मायने में तो ठीक है, लेकिन यह सच है की हमारा भूतकाल हमारे वर्तमान से जुड़ा होता है, हम चाहकर भी इसके असर से नहीं बच सकते. में आपको एक कहानी से माध्यम से इस विषय को और करीब से समझने का प्रयास करते है.
                                                  किसी शहर में एक प्रोफेसर अपने बेटे के साथ रहते थे, उनका बेटा बेहद शरारती था, और प्रोफेसर बेटे के शरारतो से परेशान थे. प्रोफेसर उसे सुधारना चाहते थे. तभी उनको एक युक्ति सूझी. जब भी उनके बेटे की कोई शिकायत आती, तो वे सामने दिवार पर लोहे की एक किल ठोक देते. कुछ ही दिनों में  उस दीवार पर तीन-चार सौ किलों का समूह बन गया. बेटे ने उसे देखा, तो उसने पूछा, पिता जी ये क्या है ? प्रोफेसर ने कहा, जब भी तुम्हारी शरारत की शिकायत मिलती है, तो में यहाँ एक किल ठोक देता हु. किलों को देखकर बेटे को एहसास हुआ की उसने कितनी सारी गलतिय कर दी. बेटे ने पूछा ये कीले कब हट सकती है? पिता ने कहा तुम एक अच्छा काम करके आओगे तो में एक की हटा लुगा. इसके बाद प्रोफेसर को अच्छी खबरे मिलने लगी. कभी उनको खबर मिलती की बेटे ने किसी बुझुर्ग को रास्ता पर करा दिया. तो कभी ये पता चलता की उसने शराबियो की संगती छोड़ दी. धीरे-धीरे किले काम होने लगी. एक दो महीने बाद दिवार की सभी किले गायब हो गयी, एक दिन बेटे ने दिवार की तरफ देखकर पूछा। पिता जी किले तो सभी गायब हो गयी लेकिन दिवार पर ये निशान कैसे है? प्रोफेसर बोले इंसानके कर्म तो बदल जाते है, लेकिन पूर्व में किये गये कर्मो के निशान कभी भी पूरी तरह गायब नहीं होते, ठीक उसी प्रकार जिस प्रकार इन कीलों के निशान सदैव नजर आते रहेगे,
                    हम अपने जीवन में जो कुछ भी करते है, उसका प्रभाव हमारे जीवन में हमेसा रहता ही है. संभव है की हम भविष्य में अपने आदतों को सुधार ले, लेकिन पूर्व के कर्म के निशान कभी भी पूरी तरह नहीं मिटते, अंतः हमें किसी भी कार्य को करने से पहले उसके परिणाम का आकलन अवश्य कर लेना चाहिए।


English translation

If you forget to return home in the evening, it is not called forgotten. This is fine in some sense, but it is true that our past is connected to our present, we cannot escape its influence even if we want to. I try to understand the subject more closely through a story. In a city a professor lived with his son, his son was extremely mischievous, and the professor was upset with the son's mischief. The professor wanted to improve him. Only then did he get a tip. Whenever there was a complaint about his son, he would hit a kiln of iron on the wall in front. In a few days, a group of three to four hundred forts formed on that wall. When the son saw him, he asked, Father, what is this? The professor said, whenever I get a complaint about your mischief, I will hit a kiln here. Seeing the forts, the son realized how many mistakes he had made. Son asked when can this banana be removed? Father said if you do a good job, I will remove one key. After this, the professor started getting good news. Sometimes he would get the news that the son got some old man on the way. So it was sometimes found that he gave up the company of alcoholics. Gradually the fort started working. After two months, all the walls of the wall disappeared, one day the son asked looking towards the wall. Father fort has disappeared, but how is this sign on the wall? Professor said that human karma changes, but the traces of deeds done in the past never completely disappear, just as the marks of these nails will always be seen, Whatever we do in our life, its effect always remains in our life. It is possible that we will improve our habits in the future, but the traces of the karma of the past are never completely erased; we must assess its outcome before doing any work.

लेबल: , , ,

शनिवार, 11 अप्रैल 2020

अधजल गगरी छलकत जाय


हिमालय में तपस्या पूरी कर एक संत दिल्ली पहुचे. उनके बारे में खबर फैल गयी की वे परेशानियों का समाधान करते है. शिकायत लेकर लोगो का हुजूम पहुचने लगा.स्वामी जी बड़ी सहजता से समाधान बताते. बिहार का एक छात्र भी पंहुचा वह छात्र दिल्ली में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था. छात्र ने स्वामी जी से कहा- मैं आसपास के माहौल परेशान हो गया हूँ, मैं दिखने में भी अच्छा नहीं हू मेरी अंग्रेजी भी अच्छी नहीं है लोग हमेशा नकारात्मक बाते करते रहते है. और यह बोलते है की मैं अपने जीवन में कभी कुछ भी नहीं कर सकता. मुझे वापस गावं जाकर पिता के साथ खेतीबाड़ी करनी चाहिए? स्वामी जी ने उसकी बात ध्यान से सुनी और अपनी दोनों जेब में हाथ डाला और मुट्ठी में कुछ निकाल लिया. मुट्ठी खोली तो एक में कुछ चिल्लर पैसे थे और दूसरी में मुट्टी में कुछ रुपये थे. स्वामी जी ने चिल्लर पैसे को एक-एक करके जमीं पर गिराना शुरू किया, चिल्लरो के जमीं पर गिनने की आवाज आने लगी. जब चिल्लर खत्म हो गय, तो उन्होंने दूसरी तरफ रुपयों को जमींन पर एक-एक करके गिराना शुरू किया. लेकिन इस बार कोई आवाज नहीं आयी. अब स्वामी जी ने मुस्कराकर उस छात्र से पूछा, तुमने देखा चिल्लर पैसो ने कितना शोर मचाया, क्योकि चिल्लरो का महत्व काम है. और उनकी कीमत ज्यादा नहीं है. वही दूसरी ओर रुपयों के गिरने की कोई आवाज नहीं आयी, क्योकि उसका महत्व अधिक है.
और इनकी कीमत चिल्लर पैसो की तुलना में बहुत ज्यादा है. तो अब तुम्हे तय करना है, की चिल्लरो की तरह तुम भी उनके साथ मिलकर नकारात्मक बातो के शिकार हो जाओ या खामोश रहकर रूपये की तरह अपना काम करते रहो, ताकि समय आने पर तुम्हारा महत्व लोगो को पता चले, स्वामी जी की बात सुनकर छात्र के चेहरे पर चमक आ गयी,
                               मित्रो, हमने बचपन से ही सुना है. की अधजल गगरी छलकत जाय. मतलब यदि हम सचमुच किसी गुण के दक्ष है, तो हमे शांति से अपना काम करना चाहिए, समय आने पर तो लोगो को पता चल ही जायेगा.



English translation

A saint reached Delhi after completing his penance in the Himalayas. News spread about them that they solve problems. People started reaching with the complaint. Swami Ji used to tell the solution very easily. A student from Bihar also reached that student who was preparing for a competitive examination by staying in Delhi. The student said to Swami Ji- I am disturbed by the surrounding environment, I am not good at showing, my English is also not good, people always talk negatively. And it says that I can never do anything in my life. Should I go back to my village to do farming with my father? Swami Ji listened carefully to him and put his hand in both his pockets and took out something in his fist. If he opened his fist, one had some chiller money and in the other, there we're a few rupees in the multi. Swami Ji started dropping Chiller money one by one on the ground, the sound of Chiaro counting on the ground started coming. When the chiller was over, they started dropping the rupees one by one on the other side of the ground. But this time there was no sound. Now Swami Ji smiled and asked that student, you saw how much noise the Chiller money made because the importance of Chillar is work. And they are not worth much. On the other hand, there was no sound of falling money, because it is more important. And their price is much higher than Chillar's money. So now you have to decide whether you, like the Chillers, join in with them and become a victim of negative things or keep doing your work in silence, so that people will know your importance when the time comes, after listening to Swami Ji, the student His face glowed, Friends, we have heard since childhood. Let's go through the water Meaning if we are really capable of any quality, then we should do our work in peace when the time comes, people will know.

लेबल: , , ,

बुधवार, 8 अप्रैल 2020

जूनून में छिपा है आपकी कामयाबी का राज

हम सब ने जीवन में कुछ सपने पाल  रखे है. कुछ लोग  साधारण जिन्दगी पाकर खुश है, तो कुछ असाधारण बन कर समाज के लिए अपनी एक मिसाल कायम करना चाहते है. कुछ लोगो को किसी कम्पनी में  १०-६ बजे की नोकरी कर शाम को चैन से घर में समय गुजारना अच्छा लहता है, तो कुछ लोग कम्पनी स्थापित करने के लिए
दिन और रात एक किये रहते है. कुछ लोग अपनी सीमा में संतोष प्राप्त कर लेते है. तो कुछ लोगो का मानना है की संतोषप्रद हो जाने से आगे बढ़ने की प्रेरणा खत्म हो जाती है. मतलब, हम सब के जीवन से कुछ हासिल करने के अपने-अपने पैमाने है. लेकिन एक बात याद रखे. असाधारण रूप से सफल केवल वे लोग होते है जिन्होंने अपने जूनून से दुनिया को गलत साबित किया और अपने दम पर एक अलग पहचान बनायी, चाहे जीवन ने उसके सामने कितनी भी कड़ी और गंभीर चुनोती क्यों न रखी हो. आइए, आज ऐसी ही एक विरागना के सफ़र को जानते है. जिसने साबित कर दिया की हौसला हो तो कुछ भी असंभव नहीं।
                                                                                                     कई वर्ष पहले की बात है. एक लड़की लखनऊ से दिल्ली जाने के लिए एक ट्रेन में चढ़ी ट्रेन में काफी भीड़ थी, इसलिए वह लड़की ट्रेन के दरवाजे के पास ही किनारे खड़ी हो गयी. ट्रेन खुली और थोड़ी ही देर में ही रफ़्तार से बात करने लगी. तभी  २-३ लफंगों का एक झुंड वहा पंहुच गया और उसने उस लड़की की सोने की चैन छिनने की कोशिश की. लड़की ने शोर मचाया 
और लफंगों को चैन नहीं छिनने दी. लड़के वहा से भागने लगे और उसी बिच उनमे से एक लड़के ने उस लड़की को गुस्से में दरवाजे से बाहर धक्का दे दिया। चलती ट्रेन से लड़की बाहर गिर पड़ी. बदकिस्मती से दूसरी ओर से तेजी से एक ट्रेन आ रही थी. लड़की ने भागने की कोशिश की, लेकिन उसका एक पैर उस ट्रेन की चपेट में आ गया और उसका पूरा पैर खून से लथपथ हो गया. किसी तरह लड़की को हस्पताल पहुचाया गया. डॉक्टर काफी ऊपर तक पैर काट कर उसमे लोहे की राड लगा दी. चार महीने तक उसका इलाज चलता रहा. जो लोग आते 
उसे 'बेचारी' 'अबला' बदकिस्मत' 'असहाय' जैसे शब्दों से पुकारने लगते। धीरे-धीरे उस लड़की ठाना की अब वह ऐसा कुछ करेगी की लोग उसे असहाय न समझे। उसने सोचा की मैं एवरेस्ट की चोटी फतह कर साबित कर दुगी में शारीर से विकलाग हो सकती हु इरादों, होसलो और मन से नहीं  हस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद वह सीधे बछेद्री पाल से मिली, जो एवरेस्ट पर चढाई करनेवाली पहली महिला थी। बछेद्री पाल ने कहा की ऐसीस सिस्थी में जब तुम ठीक से चल भी नहीं पाती, पहाड़ पर चढाई ; कैसे कर सकोगी ? उस  लड़की ने जवाब दिया
 यदि प्रदर्शन में किसी भी सामान्य प्रशिक्षु  से कम पायी जाऊ,  तो आप मुझे तत्काल छुट्टी दे सकती है. उसके बाद तमाम परेशानिया आयी, लेकिन लड़की के अंदर जूनून कूट-कूट  भरा था, अततः लड़की ने चढाई शुरू की
और 52 दिनों के अथक प्रयास से 21 मई 2013 को एवरेस्ट पर झंडा फहरा कर वह एवरेस्ट फतह करनेवाली
विश्व की पहली अशक्त महिला बन गयी, मैं बात कर रहा हु- अरुणिमा सिन्हा की, जो विश्व पटल पर भारत की शान है और छोटी-छोटी बातो से जीवन में हार  जानेवाले लोगो के लिए एक करारा जवाब है. जब भी हम परेशान हो, तो ये कहानी याद कीजिये, यकीन मानिये, जीवन में आपको नया उमंग नजर आएगा।




English translation   

We all have some dreams in life.  Some people are happy to have a simple life, and by becoming something extraordinary, they want to set an example for society.  Some people like to spend time in a company at 10-4 o'clock in the evening and spend time in the house in peace, then some people to set up the company
 Day and night are united.  Some people get satisfaction within their limits.  So some people believe that after being satisfied, the motivation to move forward is gone.  Meaning, we all have our own scale to get something from life.  But remember one thing.  The exceptionally successful are only those who proved the world wrong with their passion and created a different identity on their own, no matter how hard and serious life has chosen in front of them.  Come, today we know the journey of one such injustice.  Who has proved that nothing is impossible if you are encouraged.

 It was many years ago.  A girl boarded a train to go from Lucknow to Delhi, there was a lot of crowd in the train, so that girl stood near the door of the train.  The train opened and in a short time started talking at a speed.  Then a bunch of 2-3 people reached there and tried to snatch away that girl's gold chain.  The girl made a noise

 And did not allow the fungi to take rest.  The boys started running away and one of them pushed the girl out of the door angrily.  The girl fell out of the moving train.  Unfortunately, there was a fast train coming from the other side.  The girl tried to run away, but one of her legs got hit by the train and her whole leg was covered in blood.  Somehow the girl was rushed to the hospital.  The doctor cut his leg to the very top and put an iron rod in it.  His treatment continued for four months.  People who come

 He used to call him "poor", "abla", unfortunate, "helpless".  Slowly, the girl decided that now she would do something that people would not consider her helpless.  She thought that by conquering Everest, she proved that she could be handicapped in the Dugi, after being discharged from the hospital with intentions, hoslos and mind, she met Bachhedri Pal, who was the first woman to climb Everest.  Bachhedri Pal said that in such a situation when you could not even walk properly, climbed the mountain;  How will you be able to do it?  That girl replied
 If you are found to be less than any general trainee in performance, you can give me immediate leave.  After that all the troubles came, but the girl was filled with passion, so the girl started climbing.
 And with the tireless effort of 52 days, she was the one who won the Everest by hoisting the flag on Everest on 21 May 2013
 Became the world's first disabled woman, I am talking about Arunima Sinha, who is the pride of India on the world stage and is a befitting answer for people who are lost in small things.  Whenever we are upset, remember this story, believe me, you will see a new zeal in life.                         

लेबल: , ,

सोमवार, 6 अप्रैल 2020

फेल होने से रास्ते बंद नहीं होते

Books, Student, Studying, Learn, Read, Knowledgeएक बार एक मूर्तिकार किसी जंगल से गुजर रहा था. उसने देखा की जंगल में कई छोटी-बड़ी चट्टाने थी.वाही कुछ छोटे-बड़े पत्थर के टुकड़े भी थे. उन पत्थरों में सफ़ेद पत्थर के भी कुछ छोटे -बड़े टुकड़े थे.जिन्हें अक्सर मूर्तिकार मुर्तिया बनाने में
इस्तेमाल करते है.उन पत्थरों को देख उस मूर्तिकार की भी इच्छा मूर्ति बनाने की हुई. उसने अपना औजार निकाला और एक पत्थर के टुकड़े को उठा कर ले आया. जैसे ही उसने उस पत्थर पर पहला हथोड़ा चलाया. उस पत्थर के दो टुकड़े हो गये
यह देख मूर्तिकार ने फिर एक दूसरा पत्थर का टुकड़ा लिया और उस पर हथोड़ा चलाने लगा. परन्तु इस बार वह पत्थर नहीं टुटा और अतंतः कुछ दिनों की मेहनत के बाद मूर्ति बनकर त्यार हो गयी. उसी समय पास के गावं का पुजारी उस रास्ते से
गुजर रहा था. उसने वह सुंदर मूर्ति देखि तो वह वही रूक गया और मूर्तिकार से बोला भाई, में अपने गावं में एक भव्य मंदिर बना रहा हु. और तुम्हारी यह मूर्ति उस मंदिर में स्थापित करना चाहता हु. में उस मंदिर में लगने अले पत्थर की में ही इधर
आया था.मूर्तिकार मान गया. कुछ समय में वह मंदिर भी बनकर तैयार हो गया. उस मंदिर में मूर्ति तो वही थी. परन्तु इतेफाक से उस पत्थर को भी रास्ते पर इस्तेमाल कर दिया गया. जो मूर्तिकार के एक ही हथोड़े से टूटकर दो टुकड़ा हो गया था
कुछ समय में उस टूटने वाले पत्थर ने मूर्ति के पत्थर से कहा, देखो भाई एक तुम्हारी किस्मत और एक हमारी किस्मत. हम दोनों पत्थर है. एक ही जंगल से लाये गए है. एक ही रंग के है. एक ही किसम के है. परन्तु क तुम हो जिसकी लोग पूजा करते
है. माला चढाते है. शीश झुकाते है. और एक मै हु. जिसे रोज सैकड़ो लोग रौद कर चले जाते है. जिसके ऊपर लोग चलते है. और निरंतर ठोकर मरते रहते है. मूर्ति वाले पत्थर ने मुस्करा कर कहा. भाई ऐसा इसलिए हुआ. क्योकि तुमने संघर्स का पहला
प्रहार भी नहीं झेला और टूट गये. इसके उलट यदि तुमने शुरू के प्रहार को झेल लिया होता, तो शायद आज तुम भी मेरी तरह किसी मंदिर की मूर्ति बन पूजा के पात्र होते और सभी तुम्हारे सामने अपना सर झुकाते.


Once a sculptor was passing through a forest. He saw that there were many small rocks in the forest. There were some small stone pieces also. Among those stones, there were also some small pieces of white stone which are often used to make sculptor Murcia. Seeing those stones, that sculptor also wished to make an idol. He took out his tool and picked up a piece of stone. As he drove the first hammer on that stone. That stone is broken into two pieces Seeing this, the sculptor then took another piece of stone and started hammering on it. But this time the stone did not break and finally, after a few days of hard work, the idol became ready. At the same time, the priest of the nearby village from that path was passing by. When he saw that beautiful idol, he stopped the same and said to the sculptor, brother, I am building a grand temple in my village. And I want to install this idol of yours in that temple. I am here in the temple of Ale stone He came. The murmur agreed. In some time, this temple was also ready. The idol was the same in that temple. But by coincidence, that stone was also used on the way. Which was broken into two pieces by the same hand of the sculptor In some time, that broken stone said to the stone of the idol, Look brother one is your luck and one is our luck. We both have stones. Have been brought from the same forest. It is the same color. It is of the same kind. But you are the one whom people worship is. They garland. Sheesh tilts. And I am one Which hundreds of people run on every day. On top of which people walk. And constantly stumbling. The idol stone said with a smile. Brother, it happened. Because you were the first of the sanghrs  The attack did not cope and broke down. Conversely, if you had withstood the initial blow, then today perhaps you too would have been a worshiper like a temple idol like me and all would bow their heads in front of you.

शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020

समस्या से भागना नहीं है समाधान

किसी विचारक ने बहुत अच्छी बात लिखी ,जब आप किसी समस्या या संघर्स को छोड़ कर भागते है।  तो इससे आप कई नयी समस्याओ और संघर्षो को आमत्रित करते है. और आप समाधान निकलने के बजाये उसी में और गहरे फसते चले जाते है.डॉ अब्दुल कलाम जी ने किसी कार्यक्रम में छात्रो को सम्भोधित करते हुए बहुत सुंदर बात कही थी. हमारे जीवन में समस्याओ का आना अति आवश्यक है. अन्यथा हम सफलता का सही स्वाद नहीं ले पायेगे। दरअसल संघर्स हमें भविष्य के लिए तैयार करता है. इसलिए इसे हमें सकारात्मक रूप से लेना चाहिए इसे एक कहानी के माध्यम से आपको बताता हु.
                                                                   एक बगीचे में एक बच्चा घूम रहा था.थोरी देर आराम करने के लिए ओह एक पेड़ की छाँव में बैठ गया. तभी उसकी नजर पेड़ के एक छेद पर पड़ी और उसने देखा उस छेद में एक तितली थी. जो उस छोटे से छेद से बहार निकलने के लिए संघर्ष कर रही थी. और उस छेद को और बड़ा की कोशिश कर रही थी. थोड़ी देर यह देखने के बाद उस बच्चे को स तितली पर दया आ गयी और उसने उस छेद को और बड़ा कर दिया। छेद बड़ा होते ही तितली बहार निकल गई और थोड़ी ही देर बाद तितली पेड़ से गिर कर मर गयी. बच्चे को यह सब देख कर बहुत आश्चर्य हुआ और उसने अपने माँ के पास पहुच कर उसे सारी बात बताई। माँ ने कहा-बेटा तुमको उस तितली को आजाद करने के लिए उस पेड़ के छेद को बड़ा नहीं करना चाहिए था. बच्चे ने उत्सुकतावश  पूछा-क्यों माँ मै तो केवल उस तितली को आजाद होने में उसकी मदद कर रहा था. माँ ने आगे कहा, जब तितली उस छेद से बाहर आने के लिए संघर्ष करती है. तो इससे उसके पंखो सहित पुरे शारीर को मजबूती मिलती है.और फिर ओह आगे अपने जीवन की कई समस्याओ का सामना स्वय करने में सक्षम हो जाती है, लेकिन तुमने छेद को बड़ा कर उस तितली को संघर्ष करने का अवसर नहीं दिया, जिससे बहार निकल कर तितली किसी छोटी कठिनाई का भी सामना नहीं कर सकी और उसने दम तोड़ दिया। माँ ने आगे कहा संघर्ष को हमेशा जीवन का हिस्सा समझो और उससे भागने का प्रयास कभी मत करो क्योकि संघर्सशील व्यक्ति को अपनी मंजिल हासिल करने में दुनिया की कोई भी ताकत नहीं रोक  सकती। क्योकि उसके पास जूनून होता है. जो उससे कोई नहीं छीन सकता है. माँ की यह बात सुन कर बच्चे की आखो में चमक आ गई मनो उसे जीवन और भविष्य को नये रूप में पहचाने का अवसर मिल गया.
                                किसी ने कहा है समस्याय वाशिंग मशीन की तरह होती है.वे हमें कपड़े की तरह घुमती है
खंगालती है और फिर बाद में सुखा देती है. लेकिन जब हम बहार निकलते है तो साफ सुंदर हो कर निकलते है
आहार ये बात हम मन ले तो संघर्स के समय में भी हमारे चेहरे पर मुस्कराहट कायम रहेगी। और हम आनेवाली समस्याओ का मुकाबला डट कर करने की काबिलियत रखेगे।



A thinker wrote a very good thing when you run away from any problem or problem. So from this you invite many new problems and conflicts. And instead of finding a solution, you go deeper into that. Dr. Abdul kalam Ji, while addressing the students in a program, said very beautiful things. Problems in our lives are very important. Otherwise we will not be able to taste success properly. Actually the Sanghras prepare us for the future. So we should take it positively and tell it to you through a story. A child was wandering in a garden. Thor sat down in the shade of a tree to rest for a while. Then he saw a hole in the tree and he saw a butterfly in that hole. Who was struggling to get out of that small hole. And was trying to make that hole bigger. After seeing this for a while, the child took pity on the butterfly and it made the hole bigger. As soon as the hole got bigger, the butterfly came out and shortly after, the butterfly fell from the tree and died. The child was very surprised to see all this and reached out to his mother and told her the whole thing. Mother said- Son, you should not have enlarged the hole of that tree to free the butterfly. The child eagerly asked - why mother I was only helping her to get rid of that butterfly. Mother continued, when the butterfly struggles to come out of that hole. So this strengthens the entire body with its wings. And then oh ahead, you are able to face many problems of your life yourself, but you did not give the opportunity to fight the butterfly by enlarging the hole to get out. Kar Butterfly could not face even a small difficulty and she died. Mother further said that always consider struggle as a part of life and never try to run away from it because no force of the world can stop a struggling person in achieving his destination. Because he has passion. No one can snatch it from him. Hearing this from the mother, the child's eyes shone in his mind, he got an opportunity to recognize life and future in a new form. Somebody has said that the problem is like a washing machine. They rotate us like clothes. Rinse and then dry later. But when we go out, we come out beautiful If we take this into consideration, the smile will remain on our face even during the time of the Sanghas. And we will have the ability to fight the upcoming problems.
       
    

लेबल: