रविवार, 26 अप्रैल 2020

अच्छी आदत बनायेगी आपकी अलग पहचान

किसी शहर में एक कोयले की खदान थी. जिसमे सैकड़ो लौग काम करते थे. हर सुबह मजदुर और इंजीनियर खदान में उतरते और शाम को सायरन बजते ही वापस निकलते। एक बार एक मजदुर खदान में फस गया. ओह जब मुख्य द्वार पर पंहुचा तो मुख्य द्वार बंद हो चूका था, और चारो तरफ सन्नाटा था. उसकी टोपी में लगी बती की बैटरी भी समाप्त होने को थी. अब उस मज्धुर के हाथ-पावं फूल गये ओह ओही बेठकर रोने लगा. ईश्वर से जीवन को बचाने की भिख मागने लगा. वह बराबर बोल रहा था की हे ईश्वर, मेरे बच्चे और पत्नी इंतजार कर रहे है. घर का एक में ही अकेला कमाने वाला हु. थोड़ी देर में उसकी आखो के आगे अँधेरा छाने लगा. तभी दवाजे पर दस्तक हुई. उसने देखा की दरवाजा खुला और चौकीदार टार्च लिए खदान में दाखिल हुआ. चौकीदार की नजर जब मजदुर पर पड़ी, तो उसके जान में जान आयी. चोकीदार उसे सहारा देकर बहार निकाला। थोड़ी देर में जब मजदुर सहज हो गया, तब उसने चोकोदर से पूछा-भाई आपको कैसे पता चला की में खदान मैं खदान में फसा हुआ हु.और आप मेरी जान बचने आ गये? चौकीदार बोला इस खदान में सैकड़ो मजदुर  और इंजीनियर रोजाना आते है, लेकिन मुझे कोई कुछ भी नहीं बोलता है. चुपचाप आते है और अपना काम करके चले जाते है. लेकिन एक आप ही है, जो हर दिन मुझसे मिलकर मुस्कुराते हुए पूछते है, कैसे हो चोकोदर भाई? मैं आज भी आपके उसी मुस्कुराहट का इंतजार कर रहा था. और जब आप नहीं दिखे तो लगा कुछ गड़बड़ है और में आपको खोजने आ गया. ये सुनते ही मजदुर की आखें भर आयी और उसने चोकीदार को गले से लगा लिया।
                                                    दोस्तों, आपकी अच्छी आदत आपको लोगो की और खिचती है. और आप अच्छी आदत से ही लोकप्रिय हो जाते है. इसके कई और बजी फायदे होते है, इसलिए अपने व्यक्तित्व में कुछेक अच्छी आदतों को बगैर किसी स्वार्थ के शामिल कीजिये। फिर देखिये आपकी लोकप्रियता कहा जाकर ठहरती है



English translation


There was a coal mine in some city. In which hundreds of people worked. Every morning Mazdur and the engineer descended into the mine and returned in the evening as the siren sounded. Once, a worker was trapped in the mine. Oh, when the main gate reached, the main gate was closed, and there was silence all around. The batteries in her cap were also about to run out. Now the hands of that Mazdur were swollen, Oh Oh! Begging for God to save a life. He was equally saying that my God and my wife and wife are waiting. I am the only one earning at home. After a while, the darkness began to spread in front of his eyes. Then there was a knock on medicines. He saw that the door opened and the janitor entered the mine with a torch. When the watchman caught sight of Majdur, his life became life. Chokidar took him out by supporting him. When Majdur became comfortable in a while, he asked Chokodar - Brother, how did you know that I am stuck in mine? And you have come to save my life? The watchman said that hundreds of workers and engineers come to this mine every day, but nobody tells me anything. They come quietly and go away after doing their work. But you are the one who, every day, meets me smiling and asks, "How are you, brother?" I was waiting for that same smile even today. And when you did not see, something felt wrong and I came to find you. On hearing this, Majdoor's eyes were filled and he embraced the chokidar. Friends, your good habit attracts people more. And you become popular with good habits. It has many more advantages, so incorporate some good habits into your personality without any selfishness. Then see your popularity is called



लेबल: , , ,

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]

<< मुख्यपृष्ठ