रविवार, 21 जून 2020

कोई भी ख़ुशी बाहर नहीं मिलती

खुश रहना हमेशा हमारे अपने हाथ में होता है. जबकि हम उसे यहाँ-वहा खोजते रहते है, किसी महान विचारक ने बहुत सही कहा है, की आपकी मर्जी के बिना आपको दुनिया का कोई भी आदमी दुखी नहीं कर सकता है सच कहे तो हम सपने वाले व्यक्ति को अपने मन का रिमोट कण्ट्रोल दे देते है, जिससे उसकी बातो का आवश्यकता से अधिक प्रभाव हमारे व्यक्तित्व पर पड़ता है.
                                                               स्वामी विवेकानंद एक बार किसी सेमिनार में गये अपने लेक्चर के बाद उन्होंने लोगो के लिए एक प्रशनकाल आयोजित किया ताकिलोग अपनी शंका का समाधान कर सके, एक व्यक्ति ने पूछा स्वामी जी हम कैसे खुश रहे? हमने ख़ुशी सब जगह ढूढ ली हर वह काम कर लिया जो ख़ुशी के लिए जरुरी समझा गया. लेकिन फिर भी हम खुश नहीं है. स्वामी जी मुस्करा कर पूछा आपमें से कितने लोग ऐसे है जो ख़ुशी की खोज कर रहे है. लेकिन उनको ख़ुशी नहीं मिल रही है. लगभग सभी लोग हाथ उठा दिए.स्वामी जी ने कुछ बैलून मगवाए और हरेक को एक-एक बैलून दिया और कहा आप सभी लोग उस बैलून को फुला कर अपना नाम लिख कर उसे बगल के कमरे में रख आये. सभी लोगो ने एसा ही किया और स्वामी जी के पास आ गए. फिर स्वामी जी ने कहा अब आप सभी लोग फिर उस कमरे में जाए और अपने-अपने बैलून ढूढ कर लाए सभी लोग कमरे में घुसे और अपने अपने बैलून ढूढने लगे कमरे में अफरातरफी मच गयी. किसी को अपना बैलून नहीं मिला. परेशान होकर सभी फिर वापस आ गये. स्वामी जी ने कहा अब एक काम करो आप सभी कोई भी एक बैलून लेकर आ जाओ और उसपर जिसका नाम लिखा है. उसे वापस कर दो. सभी ने ऐसा ही किया थोड़ी देर सबके हाथ में अपने-अपने बैलून थे. स्वामी जी ने कहा देखा यही हमारी ख़ुशी का राज है. यदि हम सचमुच खुश रहना चाहते है, तो सबसे पहले हमे दुसरो को उनकी ख़ुशी ठीक वैसे ही देनी होगी जैसे हमने उनके नाम का बैलून खोज कर उनको दे दी. इससे हमारी ख़ुशी स्वय हमारे पास आ जाएगी. स्वामी जी की बात सुनकर सभी लोगो की आखो में चमक आ गयी. उनको जीवन में ख़ुशी पाने का एक तरीका जो मिल गया,
                                                                               स्टेनी कार्टर ने अपने अनुभवो के आधार पर कोटेशन की एक पुस्तक लिखी है. जिसने उन्होंने कहा है, अपनी ख़ुशी के लिए पूरी तरह किसी और पर निर्भर मत हो जाए. बल्कि इसके लिए पहले स्वय से प्यार कीजिये और देखिये की क्या आपको खुद में किसी बदलाव की जरूरत है, इसलिए नहीं की कोई और आपमें बदलाव चाहता है, बल्कि इसलिए की वह बदलाव आपके स्वय के लिए बेहतर है, और आपको ख़ुशी दे सकता है. एक बार जमशेदजी टाटा ने कहा था. यदि आप अपने कम से प्यार करते है. तो ख़ुशी आपको मिल कर रहेगी और ऐसी ख़ुशी आपको सफलता भी बोनस में देगी. यदि आज हम भी सार को जीवन में उतारने का प्रयास करे, तो हमारा व्यक्तित्व निश्चित ही चमक उठेगा.


English translation


Being happy is always in our own hands. While we keep searching for him here and there, a great thinker has rightly said that no person in the world can make you unhappy without your wish. To tell the truth, we would give remote control of our mind to a person with dreams. That is, his talk has more impact on our personality than necessary. Once Swami Vivekananda went to a seminar after his lecture, he organized a question for the people so that could solve his doubts, one person asked Swami ji how were we happy? We found happiness everywhere, did everything that was deemed necessary for happiness. But still, we are not happy. Swamiji smiled and asked how many of you are such who are searching for happiness. But they are not getting happiness. Almost all the people raised their hands. Swamiji got some balloons and gave each one a balloon and said that all of you, after inflating that balloon, wrote your name and kept it in the next room. All the people did the same and came to Swamiji. Then Swamiji said, now all of you again go to that room and find your respective balloons, all the people entered the room and started looking for their own balloons. No one got his balloon. Everyone came back again after getting upset. Swamiji said, now do one thing, all of you, bring a balloon and whose name is written on it. Return it. Everyone did the same, everyone had their balloons in their hands. Swamiji said that this is the secret of our happiness. If we really want to be happy, then first of all we have to give our happiness to others just as we discovered the balloon of their name and gave it to them. This will bring our happiness to us. Hearing Swami Ji, all the people shone in the eyes. They found a way to find happiness in life, Steni Carter has written a book of quotations based on her experiences. Whatever he has said, do not depend entirely on someone else for your happiness. Rather, for this first love yourself and see if you need any change in yourself, not because someone else wants a change in you, but because that change is better for your self, and can give you happiness. Jamsetji Tata once said. If you love your less. So happiness will remain with you and such happiness will also give you success in a bonus. If we try to extract the essence in life today, then our personality will definitely shine.
                                                                  

लेबल: , , ,

रविवार, 14 जून 2020

विश्वास से बड़ी कोई चीज नहीं

किसी महान व्यक्ति ने कहा है. व्यक्ति को स्वय पर विश्वास तव होता है जब उसे सफलता हासिल होती है. लेकिन यह भी सच है की सफलता भी केवल उनको ही मिलती है, जिससे स्वय पर विश्वास होता है. जब आप किसी उदेश्य को हासिल करना चाहते हैं. इसके लिए आप स्वय को तैयार करते है. की है में यह कर सकता हु. और करुगा।  मैंने किसी लेख में पढ़ा था.दुनिया के  87% लोग क्षमता होते हुए भी केवल इसलिए असफल होते है, क्योकि उन्हें स्वय पर विस्वास नहीं होता है. आइये एक कहानी से इस आशय को समझने का का प्रयास करते है.
एक बार मुंबई से फ्रांस के लिए एक विमान उड़ा विमान खचा-खच भरा हुआ था. छुट्टियों का मोसम शुरू हो चूका था. इसलिए कई लोग परिवार के साथ- साथ छुट्टी मानाने जा रहे थे. लोगो का उत्साह चरम पर था. कई लोग तो पहली बार विदेश का दौरा कर रहे थे. अभी विमान को उड़े एक घंटा भी नहीं गुजरा था, तभी विमान हिचकोले लेने लगा. तभी सीट के ऊपर लगे स्पीकर पर एयरहोस्टेस की आवाज सुने दी. मौसम ख़राब है, आप सभी से अनुरोध है की अपनी सीटबेल्ट बांध ले. लोगो में विशेषकर पहली बार हवाई सफ़र करने वालो में, थोड़ा दहशत का माहौल हो गया. कुछ समय गुजरा था की फिर एयरहोस्टेस ने अनाउंस किया। हमे खेद है मौसम के ज्यादा ख़राब होने के कारण हम आपको नाश्ता पेश नहीं कर पायेगे, इसी के साथ विमान बुरी तरह से हिचकोले लेने लगा. अब यात्रियों की हालत ख़राब होने लगी. इन सभी के बिच एक सीट पर लगभग १२ साल की बच्चीअपना विडियो गेम खेल रही थी. उसके चेहरे पर मुस्कान थी और उसके ऊपर आसपास के माहौल का कोई असर नहीं था. लेकिन विमान में कोई मन्त्र जाप करने लगा, कोई आखे बंद कर सब ठीक होने की प्राथना करने लगा. थोड़ी देर में जोर से बिजली कड़कने की आवाज सुनाई दी.यह आवाज इतनी करकश थी की विमान के इंजन की आवाज भी उसमे खो गई और विमान के अंदर बैठे को आवाज सुन कर लगा की विमान शायद किसी चीज से टकराते हुए उसके बिच से आगे निकल रहा है. अब यात्रियों के चेहरे पर बेहद डर था और कइयो के घबराहट से रोने की आवाज सुनाई दे रही थी. कुछ समय में यात्रियों को ऐसा लगा की विमान का संतुलन बिगड़ गया है, और अभी थोड़ी देर में विमान क्रैश हो जायेगा। इन सभी हालातो में उस बच्ची के चेहरे पर भय या घबराहट के कोई भाव नहीं थे. खैर थोड़ी देर में सब सामान्य हो गया. जब विमान फ्रांश एयरपोर्ट पर उतरा, तो एक व्यक्ति ने उस बच्ची से पूछा- बेटा, हम सब लोग उस समय बहुत दर गये थे. लेकिन तुम बिलकुल नार्मल थी बताओ क्या तुम्हे विमान में उस समय डर नहीं लगा? बच्ची ने मुस्कुराते हुए कहा-नहीं अंकल, मुझे उस समय भी डर नहीं लगा, क्योकि इस विमान के पायलट मेरे पापा है. और में जानती हु. ओह मुझे किसी भी हाल में कुछ नहीं होने देगे, बच्ची के विस्वास को देख कर वह व्यक्ति दंग रह गया.
                                                                              जिस क्षण आपको किसी काम को कर पाने का ठोस विश्वास होता है. उसी क्षण आप अपने काम का 50% हिसा पूरा कर लेते है. यदि हम इस  बात को समझ पाये, तो हमारा जीवन सफलता का पर्याय बन कर रहेगा।
   

English translation

Some great person has said. A person has confidence in himself when he attains success. But it is also true that only they get success, due to which they believe in themselves. When you want to achieve an objective. For this you prepare yourself. I can do it And will do. I had read in an article. Despite the ability of 4% of the world, people fail only because they do not believe in themselves. Let us try to understand this effect from a story. Once a plane from Mumbai to France was packed full. The holiday season had started. So many people were going to take leave along with the family. The enthusiasm of the people was at its peak. Many people were visiting abroad for the first time. The plane had not yet passed for even an hour when the aircraft started hitching. Just then, the sound of the air hostess was heard on the speaker above the seat. The weather is bad, all of you are requested to take your seatbelt. There was a bit of panic among the people, especially those traveling for the first time. It was some time that Airhostess announced again. We are sorry that due to bad weather, we will not be able to offer you breakfast, with this the aircraft started hiccups badly. Now the condition of the passengers started getting worse. Between them, a 12-year-old girl was playing her video game in one seat. He had a smile on his face and the surrounding environment had no effect on him. But some mantras started chanting in the plane, some closed the eyes and prayed for the recovery. In a short period of time, a loud lightning sound was heard. This sound was so difficult that even the sound of the engine of the aircraft got lost in it and the person inside the aircraft heard the sound that the plane might hit something and overtake its middle. Used to be. Now there was a lot of fear on the face of the passengers and the voice of crying was being heard from Kyio's nervousness. In some time, the passengers felt that the balance of the aircraft had deteriorated, and the aircraft would crash in a short time. In all these conditions there was no sense of fear or nervousness on the face of that girl. Well, everything became normal in a while. When the plane landed at French Airport, a person asked the girl- Son, we all were very much at that time. But you were absolutely normal, tell me you did not get scared on the plane at that time? The girl smiled and said - No uncle, I was not scared even at that time, because the pilot of this aircraft is my father. I know more Oh, I will not let anything happen under any circumstances, that person was stunned by the belief of the girl. The moment you have solid faith to do something. At that very moment, you complete 50% of your work. If we can understand this, then our life will be synonymous with success.

लेबल: , ,

रविवार, 26 अप्रैल 2020

अच्छी आदत बनायेगी आपकी अलग पहचान

किसी शहर में एक कोयले की खदान थी. जिसमे सैकड़ो लौग काम करते थे. हर सुबह मजदुर और इंजीनियर खदान में उतरते और शाम को सायरन बजते ही वापस निकलते। एक बार एक मजदुर खदान में फस गया. ओह जब मुख्य द्वार पर पंहुचा तो मुख्य द्वार बंद हो चूका था, और चारो तरफ सन्नाटा था. उसकी टोपी में लगी बती की बैटरी भी समाप्त होने को थी. अब उस मज्धुर के हाथ-पावं फूल गये ओह ओही बेठकर रोने लगा. ईश्वर से जीवन को बचाने की भिख मागने लगा. वह बराबर बोल रहा था की हे ईश्वर, मेरे बच्चे और पत्नी इंतजार कर रहे है. घर का एक में ही अकेला कमाने वाला हु. थोड़ी देर में उसकी आखो के आगे अँधेरा छाने लगा. तभी दवाजे पर दस्तक हुई. उसने देखा की दरवाजा खुला और चौकीदार टार्च लिए खदान में दाखिल हुआ. चौकीदार की नजर जब मजदुर पर पड़ी, तो उसके जान में जान आयी. चोकीदार उसे सहारा देकर बहार निकाला। थोड़ी देर में जब मजदुर सहज हो गया, तब उसने चोकोदर से पूछा-भाई आपको कैसे पता चला की में खदान मैं खदान में फसा हुआ हु.और आप मेरी जान बचने आ गये? चौकीदार बोला इस खदान में सैकड़ो मजदुर  और इंजीनियर रोजाना आते है, लेकिन मुझे कोई कुछ भी नहीं बोलता है. चुपचाप आते है और अपना काम करके चले जाते है. लेकिन एक आप ही है, जो हर दिन मुझसे मिलकर मुस्कुराते हुए पूछते है, कैसे हो चोकोदर भाई? मैं आज भी आपके उसी मुस्कुराहट का इंतजार कर रहा था. और जब आप नहीं दिखे तो लगा कुछ गड़बड़ है और में आपको खोजने आ गया. ये सुनते ही मजदुर की आखें भर आयी और उसने चोकीदार को गले से लगा लिया।
                                                    दोस्तों, आपकी अच्छी आदत आपको लोगो की और खिचती है. और आप अच्छी आदत से ही लोकप्रिय हो जाते है. इसके कई और बजी फायदे होते है, इसलिए अपने व्यक्तित्व में कुछेक अच्छी आदतों को बगैर किसी स्वार्थ के शामिल कीजिये। फिर देखिये आपकी लोकप्रियता कहा जाकर ठहरती है



English translation


There was a coal mine in some city. In which hundreds of people worked. Every morning Mazdur and the engineer descended into the mine and returned in the evening as the siren sounded. Once, a worker was trapped in the mine. Oh, when the main gate reached, the main gate was closed, and there was silence all around. The batteries in her cap were also about to run out. Now the hands of that Mazdur were swollen, Oh Oh! Begging for God to save a life. He was equally saying that my God and my wife and wife are waiting. I am the only one earning at home. After a while, the darkness began to spread in front of his eyes. Then there was a knock on medicines. He saw that the door opened and the janitor entered the mine with a torch. When the watchman caught sight of Majdur, his life became life. Chokidar took him out by supporting him. When Majdur became comfortable in a while, he asked Chokodar - Brother, how did you know that I am stuck in mine? And you have come to save my life? The watchman said that hundreds of workers and engineers come to this mine every day, but nobody tells me anything. They come quietly and go away after doing their work. But you are the one who, every day, meets me smiling and asks, "How are you, brother?" I was waiting for that same smile even today. And when you did not see, something felt wrong and I came to find you. On hearing this, Majdoor's eyes were filled and he embraced the chokidar. Friends, your good habit attracts people more. And you become popular with good habits. It has many more advantages, so incorporate some good habits into your personality without any selfishness. Then see your popularity is called



लेबल: , , ,

सोमवार, 20 अप्रैल 2020

हमारा किया हमारा पीछा कभी नहीं छोड़ता

यदि सुबह का भुला शाम को वापस घर आ जाये, तो उसे भुला नहीं कहते है. ये बात कुछ मायने में तो ठीक है, लेकिन यह सच है की हमारा भूतकाल हमारे वर्तमान से जुड़ा होता है, हम चाहकर भी इसके असर से नहीं बच सकते. में आपको एक कहानी से माध्यम से इस विषय को और करीब से समझने का प्रयास करते है.
                                                  किसी शहर में एक प्रोफेसर अपने बेटे के साथ रहते थे, उनका बेटा बेहद शरारती था, और प्रोफेसर बेटे के शरारतो से परेशान थे. प्रोफेसर उसे सुधारना चाहते थे. तभी उनको एक युक्ति सूझी. जब भी उनके बेटे की कोई शिकायत आती, तो वे सामने दिवार पर लोहे की एक किल ठोक देते. कुछ ही दिनों में  उस दीवार पर तीन-चार सौ किलों का समूह बन गया. बेटे ने उसे देखा, तो उसने पूछा, पिता जी ये क्या है ? प्रोफेसर ने कहा, जब भी तुम्हारी शरारत की शिकायत मिलती है, तो में यहाँ एक किल ठोक देता हु. किलों को देखकर बेटे को एहसास हुआ की उसने कितनी सारी गलतिय कर दी. बेटे ने पूछा ये कीले कब हट सकती है? पिता ने कहा तुम एक अच्छा काम करके आओगे तो में एक की हटा लुगा. इसके बाद प्रोफेसर को अच्छी खबरे मिलने लगी. कभी उनको खबर मिलती की बेटे ने किसी बुझुर्ग को रास्ता पर करा दिया. तो कभी ये पता चलता की उसने शराबियो की संगती छोड़ दी. धीरे-धीरे किले काम होने लगी. एक दो महीने बाद दिवार की सभी किले गायब हो गयी, एक दिन बेटे ने दिवार की तरफ देखकर पूछा। पिता जी किले तो सभी गायब हो गयी लेकिन दिवार पर ये निशान कैसे है? प्रोफेसर बोले इंसानके कर्म तो बदल जाते है, लेकिन पूर्व में किये गये कर्मो के निशान कभी भी पूरी तरह गायब नहीं होते, ठीक उसी प्रकार जिस प्रकार इन कीलों के निशान सदैव नजर आते रहेगे,
                    हम अपने जीवन में जो कुछ भी करते है, उसका प्रभाव हमारे जीवन में हमेसा रहता ही है. संभव है की हम भविष्य में अपने आदतों को सुधार ले, लेकिन पूर्व के कर्म के निशान कभी भी पूरी तरह नहीं मिटते, अंतः हमें किसी भी कार्य को करने से पहले उसके परिणाम का आकलन अवश्य कर लेना चाहिए।


English translation

If you forget to return home in the evening, it is not called forgotten. This is fine in some sense, but it is true that our past is connected to our present, we cannot escape its influence even if we want to. I try to understand the subject more closely through a story. In a city a professor lived with his son, his son was extremely mischievous, and the professor was upset with the son's mischief. The professor wanted to improve him. Only then did he get a tip. Whenever there was a complaint about his son, he would hit a kiln of iron on the wall in front. In a few days, a group of three to four hundred forts formed on that wall. When the son saw him, he asked, Father, what is this? The professor said, whenever I get a complaint about your mischief, I will hit a kiln here. Seeing the forts, the son realized how many mistakes he had made. Son asked when can this banana be removed? Father said if you do a good job, I will remove one key. After this, the professor started getting good news. Sometimes he would get the news that the son got some old man on the way. So it was sometimes found that he gave up the company of alcoholics. Gradually the fort started working. After two months, all the walls of the wall disappeared, one day the son asked looking towards the wall. Father fort has disappeared, but how is this sign on the wall? Professor said that human karma changes, but the traces of deeds done in the past never completely disappear, just as the marks of these nails will always be seen, Whatever we do in our life, its effect always remains in our life. It is possible that we will improve our habits in the future, but the traces of the karma of the past are never completely erased; we must assess its outcome before doing any work.

लेबल: , , ,

शनिवार, 11 अप्रैल 2020

अधजल गगरी छलकत जाय


हिमालय में तपस्या पूरी कर एक संत दिल्ली पहुचे. उनके बारे में खबर फैल गयी की वे परेशानियों का समाधान करते है. शिकायत लेकर लोगो का हुजूम पहुचने लगा.स्वामी जी बड़ी सहजता से समाधान बताते. बिहार का एक छात्र भी पंहुचा वह छात्र दिल्ली में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था. छात्र ने स्वामी जी से कहा- मैं आसपास के माहौल परेशान हो गया हूँ, मैं दिखने में भी अच्छा नहीं हू मेरी अंग्रेजी भी अच्छी नहीं है लोग हमेशा नकारात्मक बाते करते रहते है. और यह बोलते है की मैं अपने जीवन में कभी कुछ भी नहीं कर सकता. मुझे वापस गावं जाकर पिता के साथ खेतीबाड़ी करनी चाहिए? स्वामी जी ने उसकी बात ध्यान से सुनी और अपनी दोनों जेब में हाथ डाला और मुट्ठी में कुछ निकाल लिया. मुट्ठी खोली तो एक में कुछ चिल्लर पैसे थे और दूसरी में मुट्टी में कुछ रुपये थे. स्वामी जी ने चिल्लर पैसे को एक-एक करके जमीं पर गिराना शुरू किया, चिल्लरो के जमीं पर गिनने की आवाज आने लगी. जब चिल्लर खत्म हो गय, तो उन्होंने दूसरी तरफ रुपयों को जमींन पर एक-एक करके गिराना शुरू किया. लेकिन इस बार कोई आवाज नहीं आयी. अब स्वामी जी ने मुस्कराकर उस छात्र से पूछा, तुमने देखा चिल्लर पैसो ने कितना शोर मचाया, क्योकि चिल्लरो का महत्व काम है. और उनकी कीमत ज्यादा नहीं है. वही दूसरी ओर रुपयों के गिरने की कोई आवाज नहीं आयी, क्योकि उसका महत्व अधिक है.
और इनकी कीमत चिल्लर पैसो की तुलना में बहुत ज्यादा है. तो अब तुम्हे तय करना है, की चिल्लरो की तरह तुम भी उनके साथ मिलकर नकारात्मक बातो के शिकार हो जाओ या खामोश रहकर रूपये की तरह अपना काम करते रहो, ताकि समय आने पर तुम्हारा महत्व लोगो को पता चले, स्वामी जी की बात सुनकर छात्र के चेहरे पर चमक आ गयी,
                               मित्रो, हमने बचपन से ही सुना है. की अधजल गगरी छलकत जाय. मतलब यदि हम सचमुच किसी गुण के दक्ष है, तो हमे शांति से अपना काम करना चाहिए, समय आने पर तो लोगो को पता चल ही जायेगा.



English translation

A saint reached Delhi after completing his penance in the Himalayas. News spread about them that they solve problems. People started reaching with the complaint. Swami Ji used to tell the solution very easily. A student from Bihar also reached that student who was preparing for a competitive examination by staying in Delhi. The student said to Swami Ji- I am disturbed by the surrounding environment, I am not good at showing, my English is also not good, people always talk negatively. And it says that I can never do anything in my life. Should I go back to my village to do farming with my father? Swami Ji listened carefully to him and put his hand in both his pockets and took out something in his fist. If he opened his fist, one had some chiller money and in the other, there we're a few rupees in the multi. Swami Ji started dropping Chiller money one by one on the ground, the sound of Chiaro counting on the ground started coming. When the chiller was over, they started dropping the rupees one by one on the other side of the ground. But this time there was no sound. Now Swami Ji smiled and asked that student, you saw how much noise the Chiller money made because the importance of Chillar is work. And they are not worth much. On the other hand, there was no sound of falling money, because it is more important. And their price is much higher than Chillar's money. So now you have to decide whether you, like the Chillers, join in with them and become a victim of negative things or keep doing your work in silence, so that people will know your importance when the time comes, after listening to Swami Ji, the student His face glowed, Friends, we have heard since childhood. Let's go through the water Meaning if we are really capable of any quality, then we should do our work in peace when the time comes, people will know.

लेबल: , , ,