कभी किसी को मुकम्मल जहां नहीं मिलता
ब्रिटेन के किसी सहर में ब्रेट नाम का एक ड्राइवर अपने परिवार के साथ रहा करता था.परिवार में उसकी पत्नी ओर दो बच्चे रेहते थे. ब्रेट अपने काम के साथ-साथ पढ़ाई भी करता था.उसका सपना था की उसे कोई अच्छा काम मिले ओर उसे इतने पैसे मिल जाए.की वह अपना परिवार ठीक से चला सके उसकी पत्नी जब उससे कहती की तुम परिवार को समय नहीं देते,तो वो मुस्कुरा कर कहता ये सब तो में तुम्हारे लिए कर रहा हूँ.धीरे-धीरे उसकी पढ़ाई पूरी हुई और उसने कामर्स से स्नातक की दीग्री हासिल कर ली.उसे उसी ट्रांसपोर्ट में अकाउंटेंट की नोकरी मिल गई.तनख़्वाह बढ़ी तो वह अपना छोटा घर छोड़ कर बड़ा घर किराया पर ले लिया ब्रेन की व्यस्ता और बढ़ गई.उसका परिवार फिर उससे साथ समय बिताने को कहता,तो फिर वही जवाब देता की तुम्हारे लिये ही तो यह सब कर रहा हूँ.समय गुजरा ब्रेट की मेहनत को देखते हुए.उसे वहाँ का मैनेजर बना दिया गया.अब उसने एक गाड़ी ख़रीद ली.और घर में एक नोकरानी भी रख ली.ताकि उसकी पत्नी को मदद मिल सके.पत्नी फिर कहती थोड़ा समय बच्चों के साथ भी बिताओ वह फिर वही पुराना जबाब देता आख़िर उसके लिए ही तों कर रहा हूँ अब ब्रेट रविवार और छुट्टी के दिन भी काम निपटाने में लगा रहता.और घर पर रह ही नहीं पाता.कुछ समय बाद उसे कम्पनी का मुख्य मैनेजर बना दिया गया.इसकी तनख़्वाह अच्छी कर दी गयी.अब उसने एक घर ख़रीदा और पत्नी से कहा मेने अपना घर ख़रीद लिया है.गाड़ी भी ख़रीद लिया है.अब में ज़्यादा काम नहीं करूँगा और तुम लोगों के साथ पूरा समय व्यतीत करूँगा.घर के सभी लोग खुश हो गय.रात तो ब्रेट सोया और फिर सुबह जो हुआ.उसने पूरे परिवार को हिला कर रख दियासुबह ब्रेट उठा ही नहीं. दोस्तों,हम अपने जीवन में सभी चीजों की चाहत करते है.और उसके लिए परेशान रहते है जो हमें नहीं मिली.लेकिन यह सच है की जीवन में कभी किसी को सब कुछ नहीं मिलता जिस दिन हम ने ये सच को स्वीकार कर लिया हमारा जीवन उत्सव बन जाएगा.
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]
<< मुख्यपृष्ठ