कोई भी ख़ुशी बाहर नहीं मिलती
खुश रहना हमेशा हमारे अपने हाथ में होता है. जबकि हम उसे यहाँ-वहा खोजते रहते है, किसी महान विचारक ने बहुत सही कहा है, की आपकी मर्जी के बिना आपको दुनिया का कोई भी आदमी दुखी नहीं कर सकता है सच कहे तो हम सपने वाले व्यक्ति को अपने मन का रिमोट कण्ट्रोल दे देते है, जिससे उसकी बातो का आवश्यकता से अधिक प्रभाव हमारे व्यक्तित्व पर पड़ता है.
स्वामी विवेकानंद एक बार किसी सेमिनार में गये अपने लेक्चर के बाद उन्होंने लोगो के लिए एक प्रशनकाल आयोजित किया ताकिलोग अपनी शंका का समाधान कर सके, एक व्यक्ति ने पूछा स्वामी जी हम कैसे खुश रहे? हमने ख़ुशी सब जगह ढूढ ली हर वह काम कर लिया जो ख़ुशी के लिए जरुरी समझा गया. लेकिन फिर भी हम खुश नहीं है. स्वामी जी मुस्करा कर पूछा आपमें से कितने लोग ऐसे है जो ख़ुशी की खोज कर रहे है. लेकिन उनको ख़ुशी नहीं मिल रही है. लगभग सभी लोग हाथ उठा दिए.स्वामी जी ने कुछ बैलून मगवाए और हरेक को एक-एक बैलून दिया और कहा आप सभी लोग उस बैलून को फुला कर अपना नाम लिख कर उसे बगल के कमरे में रख आये. सभी लोगो ने एसा ही किया और स्वामी जी के पास आ गए. फिर स्वामी जी ने कहा अब आप सभी लोग फिर उस कमरे में जाए और अपने-अपने बैलून ढूढ कर लाए सभी लोग कमरे में घुसे और अपने अपने बैलून ढूढने लगे कमरे में अफरातरफी मच गयी. किसी को अपना बैलून नहीं मिला. परेशान होकर सभी फिर वापस आ गये. स्वामी जी ने कहा अब एक काम करो आप सभी कोई भी एक बैलून लेकर आ जाओ और उसपर जिसका नाम लिखा है. उसे वापस कर दो. सभी ने ऐसा ही किया थोड़ी देर सबके हाथ में अपने-अपने बैलून थे. स्वामी जी ने कहा देखा यही हमारी ख़ुशी का राज है. यदि हम सचमुच खुश रहना चाहते है, तो सबसे पहले हमे दुसरो को उनकी ख़ुशी ठीक वैसे ही देनी होगी जैसे हमने उनके नाम का बैलून खोज कर उनको दे दी. इससे हमारी ख़ुशी स्वय हमारे पास आ जाएगी. स्वामी जी की बात सुनकर सभी लोगो की आखो में चमक आ गयी. उनको जीवन में ख़ुशी पाने का एक तरीका जो मिल गया,
स्टेनी कार्टर ने अपने अनुभवो के आधार पर कोटेशन की एक पुस्तक लिखी है. जिसने उन्होंने कहा है, अपनी ख़ुशी के लिए पूरी तरह किसी और पर निर्भर मत हो जाए. बल्कि इसके लिए पहले स्वय से प्यार कीजिये और देखिये की क्या आपको खुद में किसी बदलाव की जरूरत है, इसलिए नहीं की कोई और आपमें बदलाव चाहता है, बल्कि इसलिए की वह बदलाव आपके स्वय के लिए बेहतर है, और आपको ख़ुशी दे सकता है. एक बार जमशेदजी टाटा ने कहा था. यदि आप अपने कम से प्यार करते है. तो ख़ुशी आपको मिल कर रहेगी और ऐसी ख़ुशी आपको सफलता भी बोनस में देगी. यदि आज हम भी सार को जीवन में उतारने का प्रयास करे, तो हमारा व्यक्तित्व निश्चित ही चमक उठेगा.
English translation
Being happy is always in our own hands. While we keep searching for him here and there, a great thinker has rightly said that no person in the world can make you unhappy without your wish. To tell the truth, we would give remote control of our mind to a person with dreams. That is, his talk has more impact on our personality than necessary. Once Swami Vivekananda went to a seminar after his lecture, he organized a question for the people so that could solve his doubts, one person asked Swami ji how were we happy? We found happiness everywhere, did everything that was deemed necessary for happiness. But still, we are not happy. Swamiji smiled and asked how many of you are such who are searching for happiness. But they are not getting happiness. Almost all the people raised their hands. Swamiji got some balloons and gave each one a balloon and said that all of you, after inflating that balloon, wrote your name and kept it in the next room. All the people did the same and came to Swamiji. Then Swamiji said, now all of you again go to that room and find your respective balloons, all the people entered the room and started looking for their own balloons. No one got his balloon. Everyone came back again after getting upset. Swamiji said, now do one thing, all of you, bring a balloon and whose name is written on it. Return it. Everyone did the same, everyone had their balloons in their hands. Swamiji said that this is the secret of our happiness. If we really want to be happy, then first of all we have to give our happiness to others just as we discovered the balloon of their name and gave it to them. This will bring our happiness to us. Hearing Swami Ji, all the people shone in the eyes. They found a way to find happiness in life, Steni Carter has written a book of quotations based on her experiences. Whatever he has said, do not depend entirely on someone else for your happiness. Rather, for this first love yourself and see if you need any change in yourself, not because someone else wants a change in you, but because that change is better for your self, and can give you happiness. Jamsetji Tata once said. If you love your less. So happiness will remain with you and such happiness will also give you success in a bonus. If we try to extract the essence in life today, then our personality will definitely shine.
स्वामी विवेकानंद एक बार किसी सेमिनार में गये अपने लेक्चर के बाद उन्होंने लोगो के लिए एक प्रशनकाल आयोजित किया ताकिलोग अपनी शंका का समाधान कर सके, एक व्यक्ति ने पूछा स्वामी जी हम कैसे खुश रहे? हमने ख़ुशी सब जगह ढूढ ली हर वह काम कर लिया जो ख़ुशी के लिए जरुरी समझा गया. लेकिन फिर भी हम खुश नहीं है. स्वामी जी मुस्करा कर पूछा आपमें से कितने लोग ऐसे है जो ख़ुशी की खोज कर रहे है. लेकिन उनको ख़ुशी नहीं मिल रही है. लगभग सभी लोग हाथ उठा दिए.स्वामी जी ने कुछ बैलून मगवाए और हरेक को एक-एक बैलून दिया और कहा आप सभी लोग उस बैलून को फुला कर अपना नाम लिख कर उसे बगल के कमरे में रख आये. सभी लोगो ने एसा ही किया और स्वामी जी के पास आ गए. फिर स्वामी जी ने कहा अब आप सभी लोग फिर उस कमरे में जाए और अपने-अपने बैलून ढूढ कर लाए सभी लोग कमरे में घुसे और अपने अपने बैलून ढूढने लगे कमरे में अफरातरफी मच गयी. किसी को अपना बैलून नहीं मिला. परेशान होकर सभी फिर वापस आ गये. स्वामी जी ने कहा अब एक काम करो आप सभी कोई भी एक बैलून लेकर आ जाओ और उसपर जिसका नाम लिखा है. उसे वापस कर दो. सभी ने ऐसा ही किया थोड़ी देर सबके हाथ में अपने-अपने बैलून थे. स्वामी जी ने कहा देखा यही हमारी ख़ुशी का राज है. यदि हम सचमुच खुश रहना चाहते है, तो सबसे पहले हमे दुसरो को उनकी ख़ुशी ठीक वैसे ही देनी होगी जैसे हमने उनके नाम का बैलून खोज कर उनको दे दी. इससे हमारी ख़ुशी स्वय हमारे पास आ जाएगी. स्वामी जी की बात सुनकर सभी लोगो की आखो में चमक आ गयी. उनको जीवन में ख़ुशी पाने का एक तरीका जो मिल गया,
स्टेनी कार्टर ने अपने अनुभवो के आधार पर कोटेशन की एक पुस्तक लिखी है. जिसने उन्होंने कहा है, अपनी ख़ुशी के लिए पूरी तरह किसी और पर निर्भर मत हो जाए. बल्कि इसके लिए पहले स्वय से प्यार कीजिये और देखिये की क्या आपको खुद में किसी बदलाव की जरूरत है, इसलिए नहीं की कोई और आपमें बदलाव चाहता है, बल्कि इसलिए की वह बदलाव आपके स्वय के लिए बेहतर है, और आपको ख़ुशी दे सकता है. एक बार जमशेदजी टाटा ने कहा था. यदि आप अपने कम से प्यार करते है. तो ख़ुशी आपको मिल कर रहेगी और ऐसी ख़ुशी आपको सफलता भी बोनस में देगी. यदि आज हम भी सार को जीवन में उतारने का प्रयास करे, तो हमारा व्यक्तित्व निश्चित ही चमक उठेगा.
English translation
Being happy is always in our own hands. While we keep searching for him here and there, a great thinker has rightly said that no person in the world can make you unhappy without your wish. To tell the truth, we would give remote control of our mind to a person with dreams. That is, his talk has more impact on our personality than necessary. Once Swami Vivekananda went to a seminar after his lecture, he organized a question for the people so that could solve his doubts, one person asked Swami ji how were we happy? We found happiness everywhere, did everything that was deemed necessary for happiness. But still, we are not happy. Swamiji smiled and asked how many of you are such who are searching for happiness. But they are not getting happiness. Almost all the people raised their hands. Swamiji got some balloons and gave each one a balloon and said that all of you, after inflating that balloon, wrote your name and kept it in the next room. All the people did the same and came to Swamiji. Then Swamiji said, now all of you again go to that room and find your respective balloons, all the people entered the room and started looking for their own balloons. No one got his balloon. Everyone came back again after getting upset. Swamiji said, now do one thing, all of you, bring a balloon and whose name is written on it. Return it. Everyone did the same, everyone had their balloons in their hands. Swamiji said that this is the secret of our happiness. If we really want to be happy, then first of all we have to give our happiness to others just as we discovered the balloon of their name and gave it to them. This will bring our happiness to us. Hearing Swami Ji, all the people shone in the eyes. They found a way to find happiness in life, Steni Carter has written a book of quotations based on her experiences. Whatever he has said, do not depend entirely on someone else for your happiness. Rather, for this first love yourself and see if you need any change in yourself, not because someone else wants a change in you, but because that change is better for your self, and can give you happiness. Jamsetji Tata once said. If you love your less. So happiness will remain with you and such happiness will also give you success in a bonus. If we try to extract the essence in life today, then our personality will definitely shine.
लेबल: #story #motivation story, best story, child story, story in hindi
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें
सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]
<< मुख्यपृष्ठ