शनिवार, 11 अप्रैल 2020

अधजल गगरी छलकत जाय


हिमालय में तपस्या पूरी कर एक संत दिल्ली पहुचे. उनके बारे में खबर फैल गयी की वे परेशानियों का समाधान करते है. शिकायत लेकर लोगो का हुजूम पहुचने लगा.स्वामी जी बड़ी सहजता से समाधान बताते. बिहार का एक छात्र भी पंहुचा वह छात्र दिल्ली में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था. छात्र ने स्वामी जी से कहा- मैं आसपास के माहौल परेशान हो गया हूँ, मैं दिखने में भी अच्छा नहीं हू मेरी अंग्रेजी भी अच्छी नहीं है लोग हमेशा नकारात्मक बाते करते रहते है. और यह बोलते है की मैं अपने जीवन में कभी कुछ भी नहीं कर सकता. मुझे वापस गावं जाकर पिता के साथ खेतीबाड़ी करनी चाहिए? स्वामी जी ने उसकी बात ध्यान से सुनी और अपनी दोनों जेब में हाथ डाला और मुट्ठी में कुछ निकाल लिया. मुट्ठी खोली तो एक में कुछ चिल्लर पैसे थे और दूसरी में मुट्टी में कुछ रुपये थे. स्वामी जी ने चिल्लर पैसे को एक-एक करके जमीं पर गिराना शुरू किया, चिल्लरो के जमीं पर गिनने की आवाज आने लगी. जब चिल्लर खत्म हो गय, तो उन्होंने दूसरी तरफ रुपयों को जमींन पर एक-एक करके गिराना शुरू किया. लेकिन इस बार कोई आवाज नहीं आयी. अब स्वामी जी ने मुस्कराकर उस छात्र से पूछा, तुमने देखा चिल्लर पैसो ने कितना शोर मचाया, क्योकि चिल्लरो का महत्व काम है. और उनकी कीमत ज्यादा नहीं है. वही दूसरी ओर रुपयों के गिरने की कोई आवाज नहीं आयी, क्योकि उसका महत्व अधिक है.
और इनकी कीमत चिल्लर पैसो की तुलना में बहुत ज्यादा है. तो अब तुम्हे तय करना है, की चिल्लरो की तरह तुम भी उनके साथ मिलकर नकारात्मक बातो के शिकार हो जाओ या खामोश रहकर रूपये की तरह अपना काम करते रहो, ताकि समय आने पर तुम्हारा महत्व लोगो को पता चले, स्वामी जी की बात सुनकर छात्र के चेहरे पर चमक आ गयी,
                               मित्रो, हमने बचपन से ही सुना है. की अधजल गगरी छलकत जाय. मतलब यदि हम सचमुच किसी गुण के दक्ष है, तो हमे शांति से अपना काम करना चाहिए, समय आने पर तो लोगो को पता चल ही जायेगा.



English translation

A saint reached Delhi after completing his penance in the Himalayas. News spread about them that they solve problems. People started reaching with the complaint. Swami Ji used to tell the solution very easily. A student from Bihar also reached that student who was preparing for a competitive examination by staying in Delhi. The student said to Swami Ji- I am disturbed by the surrounding environment, I am not good at showing, my English is also not good, people always talk negatively. And it says that I can never do anything in my life. Should I go back to my village to do farming with my father? Swami Ji listened carefully to him and put his hand in both his pockets and took out something in his fist. If he opened his fist, one had some chiller money and in the other, there we're a few rupees in the multi. Swami Ji started dropping Chiller money one by one on the ground, the sound of Chiaro counting on the ground started coming. When the chiller was over, they started dropping the rupees one by one on the other side of the ground. But this time there was no sound. Now Swami Ji smiled and asked that student, you saw how much noise the Chiller money made because the importance of Chillar is work. And they are not worth much. On the other hand, there was no sound of falling money, because it is more important. And their price is much higher than Chillar's money. So now you have to decide whether you, like the Chillers, join in with them and become a victim of negative things or keep doing your work in silence, so that people will know your importance when the time comes, after listening to Swami Ji, the student His face glowed, Friends, we have heard since childhood. Let's go through the water Meaning if we are really capable of any quality, then we should do our work in peace when the time comes, people will know.

लेबल: , , ,

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]

<< मुख्यपृष्ठ