बुधवार, 8 अप्रैल 2020

जूनून में छिपा है आपकी कामयाबी का राज

हम सब ने जीवन में कुछ सपने पाल  रखे है. कुछ लोग  साधारण जिन्दगी पाकर खुश है, तो कुछ असाधारण बन कर समाज के लिए अपनी एक मिसाल कायम करना चाहते है. कुछ लोगो को किसी कम्पनी में  १०-६ बजे की नोकरी कर शाम को चैन से घर में समय गुजारना अच्छा लहता है, तो कुछ लोग कम्पनी स्थापित करने के लिए
दिन और रात एक किये रहते है. कुछ लोग अपनी सीमा में संतोष प्राप्त कर लेते है. तो कुछ लोगो का मानना है की संतोषप्रद हो जाने से आगे बढ़ने की प्रेरणा खत्म हो जाती है. मतलब, हम सब के जीवन से कुछ हासिल करने के अपने-अपने पैमाने है. लेकिन एक बात याद रखे. असाधारण रूप से सफल केवल वे लोग होते है जिन्होंने अपने जूनून से दुनिया को गलत साबित किया और अपने दम पर एक अलग पहचान बनायी, चाहे जीवन ने उसके सामने कितनी भी कड़ी और गंभीर चुनोती क्यों न रखी हो. आइए, आज ऐसी ही एक विरागना के सफ़र को जानते है. जिसने साबित कर दिया की हौसला हो तो कुछ भी असंभव नहीं।
                                                                                                     कई वर्ष पहले की बात है. एक लड़की लखनऊ से दिल्ली जाने के लिए एक ट्रेन में चढ़ी ट्रेन में काफी भीड़ थी, इसलिए वह लड़की ट्रेन के दरवाजे के पास ही किनारे खड़ी हो गयी. ट्रेन खुली और थोड़ी ही देर में ही रफ़्तार से बात करने लगी. तभी  २-३ लफंगों का एक झुंड वहा पंहुच गया और उसने उस लड़की की सोने की चैन छिनने की कोशिश की. लड़की ने शोर मचाया 
और लफंगों को चैन नहीं छिनने दी. लड़के वहा से भागने लगे और उसी बिच उनमे से एक लड़के ने उस लड़की को गुस्से में दरवाजे से बाहर धक्का दे दिया। चलती ट्रेन से लड़की बाहर गिर पड़ी. बदकिस्मती से दूसरी ओर से तेजी से एक ट्रेन आ रही थी. लड़की ने भागने की कोशिश की, लेकिन उसका एक पैर उस ट्रेन की चपेट में आ गया और उसका पूरा पैर खून से लथपथ हो गया. किसी तरह लड़की को हस्पताल पहुचाया गया. डॉक्टर काफी ऊपर तक पैर काट कर उसमे लोहे की राड लगा दी. चार महीने तक उसका इलाज चलता रहा. जो लोग आते 
उसे 'बेचारी' 'अबला' बदकिस्मत' 'असहाय' जैसे शब्दों से पुकारने लगते। धीरे-धीरे उस लड़की ठाना की अब वह ऐसा कुछ करेगी की लोग उसे असहाय न समझे। उसने सोचा की मैं एवरेस्ट की चोटी फतह कर साबित कर दुगी में शारीर से विकलाग हो सकती हु इरादों, होसलो और मन से नहीं  हस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद वह सीधे बछेद्री पाल से मिली, जो एवरेस्ट पर चढाई करनेवाली पहली महिला थी। बछेद्री पाल ने कहा की ऐसीस सिस्थी में जब तुम ठीक से चल भी नहीं पाती, पहाड़ पर चढाई ; कैसे कर सकोगी ? उस  लड़की ने जवाब दिया
 यदि प्रदर्शन में किसी भी सामान्य प्रशिक्षु  से कम पायी जाऊ,  तो आप मुझे तत्काल छुट्टी दे सकती है. उसके बाद तमाम परेशानिया आयी, लेकिन लड़की के अंदर जूनून कूट-कूट  भरा था, अततः लड़की ने चढाई शुरू की
और 52 दिनों के अथक प्रयास से 21 मई 2013 को एवरेस्ट पर झंडा फहरा कर वह एवरेस्ट फतह करनेवाली
विश्व की पहली अशक्त महिला बन गयी, मैं बात कर रहा हु- अरुणिमा सिन्हा की, जो विश्व पटल पर भारत की शान है और छोटी-छोटी बातो से जीवन में हार  जानेवाले लोगो के लिए एक करारा जवाब है. जब भी हम परेशान हो, तो ये कहानी याद कीजिये, यकीन मानिये, जीवन में आपको नया उमंग नजर आएगा।




English translation   

We all have some dreams in life.  Some people are happy to have a simple life, and by becoming something extraordinary, they want to set an example for society.  Some people like to spend time in a company at 10-4 o'clock in the evening and spend time in the house in peace, then some people to set up the company
 Day and night are united.  Some people get satisfaction within their limits.  So some people believe that after being satisfied, the motivation to move forward is gone.  Meaning, we all have our own scale to get something from life.  But remember one thing.  The exceptionally successful are only those who proved the world wrong with their passion and created a different identity on their own, no matter how hard and serious life has chosen in front of them.  Come, today we know the journey of one such injustice.  Who has proved that nothing is impossible if you are encouraged.

 It was many years ago.  A girl boarded a train to go from Lucknow to Delhi, there was a lot of crowd in the train, so that girl stood near the door of the train.  The train opened and in a short time started talking at a speed.  Then a bunch of 2-3 people reached there and tried to snatch away that girl's gold chain.  The girl made a noise

 And did not allow the fungi to take rest.  The boys started running away and one of them pushed the girl out of the door angrily.  The girl fell out of the moving train.  Unfortunately, there was a fast train coming from the other side.  The girl tried to run away, but one of her legs got hit by the train and her whole leg was covered in blood.  Somehow the girl was rushed to the hospital.  The doctor cut his leg to the very top and put an iron rod in it.  His treatment continued for four months.  People who come

 He used to call him "poor", "abla", unfortunate, "helpless".  Slowly, the girl decided that now she would do something that people would not consider her helpless.  She thought that by conquering Everest, she proved that she could be handicapped in the Dugi, after being discharged from the hospital with intentions, hoslos and mind, she met Bachhedri Pal, who was the first woman to climb Everest.  Bachhedri Pal said that in such a situation when you could not even walk properly, climbed the mountain;  How will you be able to do it?  That girl replied
 If you are found to be less than any general trainee in performance, you can give me immediate leave.  After that all the troubles came, but the girl was filled with passion, so the girl started climbing.
 And with the tireless effort of 52 days, she was the one who won the Everest by hoisting the flag on Everest on 21 May 2013
 Became the world's first disabled woman, I am talking about Arunima Sinha, who is the pride of India on the world stage and is a befitting answer for people who are lost in small things.  Whenever we are upset, remember this story, believe me, you will see a new zeal in life.                         

लेबल: , ,

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]

<< मुख्यपृष्ठ