सोमवार, 6 अप्रैल 2020

फेल होने से रास्ते बंद नहीं होते

Books, Student, Studying, Learn, Read, Knowledgeएक बार एक मूर्तिकार किसी जंगल से गुजर रहा था. उसने देखा की जंगल में कई छोटी-बड़ी चट्टाने थी.वाही कुछ छोटे-बड़े पत्थर के टुकड़े भी थे. उन पत्थरों में सफ़ेद पत्थर के भी कुछ छोटे -बड़े टुकड़े थे.जिन्हें अक्सर मूर्तिकार मुर्तिया बनाने में
इस्तेमाल करते है.उन पत्थरों को देख उस मूर्तिकार की भी इच्छा मूर्ति बनाने की हुई. उसने अपना औजार निकाला और एक पत्थर के टुकड़े को उठा कर ले आया. जैसे ही उसने उस पत्थर पर पहला हथोड़ा चलाया. उस पत्थर के दो टुकड़े हो गये
यह देख मूर्तिकार ने फिर एक दूसरा पत्थर का टुकड़ा लिया और उस पर हथोड़ा चलाने लगा. परन्तु इस बार वह पत्थर नहीं टुटा और अतंतः कुछ दिनों की मेहनत के बाद मूर्ति बनकर त्यार हो गयी. उसी समय पास के गावं का पुजारी उस रास्ते से
गुजर रहा था. उसने वह सुंदर मूर्ति देखि तो वह वही रूक गया और मूर्तिकार से बोला भाई, में अपने गावं में एक भव्य मंदिर बना रहा हु. और तुम्हारी यह मूर्ति उस मंदिर में स्थापित करना चाहता हु. में उस मंदिर में लगने अले पत्थर की में ही इधर
आया था.मूर्तिकार मान गया. कुछ समय में वह मंदिर भी बनकर तैयार हो गया. उस मंदिर में मूर्ति तो वही थी. परन्तु इतेफाक से उस पत्थर को भी रास्ते पर इस्तेमाल कर दिया गया. जो मूर्तिकार के एक ही हथोड़े से टूटकर दो टुकड़ा हो गया था
कुछ समय में उस टूटने वाले पत्थर ने मूर्ति के पत्थर से कहा, देखो भाई एक तुम्हारी किस्मत और एक हमारी किस्मत. हम दोनों पत्थर है. एक ही जंगल से लाये गए है. एक ही रंग के है. एक ही किसम के है. परन्तु क तुम हो जिसकी लोग पूजा करते
है. माला चढाते है. शीश झुकाते है. और एक मै हु. जिसे रोज सैकड़ो लोग रौद कर चले जाते है. जिसके ऊपर लोग चलते है. और निरंतर ठोकर मरते रहते है. मूर्ति वाले पत्थर ने मुस्करा कर कहा. भाई ऐसा इसलिए हुआ. क्योकि तुमने संघर्स का पहला
प्रहार भी नहीं झेला और टूट गये. इसके उलट यदि तुमने शुरू के प्रहार को झेल लिया होता, तो शायद आज तुम भी मेरी तरह किसी मंदिर की मूर्ति बन पूजा के पात्र होते और सभी तुम्हारे सामने अपना सर झुकाते.


Once a sculptor was passing through a forest. He saw that there were many small rocks in the forest. There were some small stone pieces also. Among those stones, there were also some small pieces of white stone which are often used to make sculptor Murcia. Seeing those stones, that sculptor also wished to make an idol. He took out his tool and picked up a piece of stone. As he drove the first hammer on that stone. That stone is broken into two pieces Seeing this, the sculptor then took another piece of stone and started hammering on it. But this time the stone did not break and finally, after a few days of hard work, the idol became ready. At the same time, the priest of the nearby village from that path was passing by. When he saw that beautiful idol, he stopped the same and said to the sculptor, brother, I am building a grand temple in my village. And I want to install this idol of yours in that temple. I am here in the temple of Ale stone He came. The murmur agreed. In some time, this temple was also ready. The idol was the same in that temple. But by coincidence, that stone was also used on the way. Which was broken into two pieces by the same hand of the sculptor In some time, that broken stone said to the stone of the idol, Look brother one is your luck and one is our luck. We both have stones. Have been brought from the same forest. It is the same color. It is of the same kind. But you are the one whom people worship is. They garland. Sheesh tilts. And I am one Which hundreds of people run on every day. On top of which people walk. And constantly stumbling. The idol stone said with a smile. Brother, it happened. Because you were the first of the sanghrs  The attack did not cope and broke down. Conversely, if you had withstood the initial blow, then today perhaps you too would have been a worshiper like a temple idol like me and all would bow their heads in front of you.

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]

<< मुख्यपृष्ठ