सोमवार, 20 अप्रैल 2020

हमारा किया हमारा पीछा कभी नहीं छोड़ता

यदि सुबह का भुला शाम को वापस घर आ जाये, तो उसे भुला नहीं कहते है. ये बात कुछ मायने में तो ठीक है, लेकिन यह सच है की हमारा भूतकाल हमारे वर्तमान से जुड़ा होता है, हम चाहकर भी इसके असर से नहीं बच सकते. में आपको एक कहानी से माध्यम से इस विषय को और करीब से समझने का प्रयास करते है.
                                                  किसी शहर में एक प्रोफेसर अपने बेटे के साथ रहते थे, उनका बेटा बेहद शरारती था, और प्रोफेसर बेटे के शरारतो से परेशान थे. प्रोफेसर उसे सुधारना चाहते थे. तभी उनको एक युक्ति सूझी. जब भी उनके बेटे की कोई शिकायत आती, तो वे सामने दिवार पर लोहे की एक किल ठोक देते. कुछ ही दिनों में  उस दीवार पर तीन-चार सौ किलों का समूह बन गया. बेटे ने उसे देखा, तो उसने पूछा, पिता जी ये क्या है ? प्रोफेसर ने कहा, जब भी तुम्हारी शरारत की शिकायत मिलती है, तो में यहाँ एक किल ठोक देता हु. किलों को देखकर बेटे को एहसास हुआ की उसने कितनी सारी गलतिय कर दी. बेटे ने पूछा ये कीले कब हट सकती है? पिता ने कहा तुम एक अच्छा काम करके आओगे तो में एक की हटा लुगा. इसके बाद प्रोफेसर को अच्छी खबरे मिलने लगी. कभी उनको खबर मिलती की बेटे ने किसी बुझुर्ग को रास्ता पर करा दिया. तो कभी ये पता चलता की उसने शराबियो की संगती छोड़ दी. धीरे-धीरे किले काम होने लगी. एक दो महीने बाद दिवार की सभी किले गायब हो गयी, एक दिन बेटे ने दिवार की तरफ देखकर पूछा। पिता जी किले तो सभी गायब हो गयी लेकिन दिवार पर ये निशान कैसे है? प्रोफेसर बोले इंसानके कर्म तो बदल जाते है, लेकिन पूर्व में किये गये कर्मो के निशान कभी भी पूरी तरह गायब नहीं होते, ठीक उसी प्रकार जिस प्रकार इन कीलों के निशान सदैव नजर आते रहेगे,
                    हम अपने जीवन में जो कुछ भी करते है, उसका प्रभाव हमारे जीवन में हमेसा रहता ही है. संभव है की हम भविष्य में अपने आदतों को सुधार ले, लेकिन पूर्व के कर्म के निशान कभी भी पूरी तरह नहीं मिटते, अंतः हमें किसी भी कार्य को करने से पहले उसके परिणाम का आकलन अवश्य कर लेना चाहिए।


English translation

If you forget to return home in the evening, it is not called forgotten. This is fine in some sense, but it is true that our past is connected to our present, we cannot escape its influence even if we want to. I try to understand the subject more closely through a story. In a city a professor lived with his son, his son was extremely mischievous, and the professor was upset with the son's mischief. The professor wanted to improve him. Only then did he get a tip. Whenever there was a complaint about his son, he would hit a kiln of iron on the wall in front. In a few days, a group of three to four hundred forts formed on that wall. When the son saw him, he asked, Father, what is this? The professor said, whenever I get a complaint about your mischief, I will hit a kiln here. Seeing the forts, the son realized how many mistakes he had made. Son asked when can this banana be removed? Father said if you do a good job, I will remove one key. After this, the professor started getting good news. Sometimes he would get the news that the son got some old man on the way. So it was sometimes found that he gave up the company of alcoholics. Gradually the fort started working. After two months, all the walls of the wall disappeared, one day the son asked looking towards the wall. Father fort has disappeared, but how is this sign on the wall? Professor said that human karma changes, but the traces of deeds done in the past never completely disappear, just as the marks of these nails will always be seen, Whatever we do in our life, its effect always remains in our life. It is possible that we will improve our habits in the future, but the traces of the karma of the past are never completely erased; we must assess its outcome before doing any work.

लेबल: , , ,

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]

<< मुख्यपृष्ठ