शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020

समस्या से भागना नहीं है समाधान

किसी विचारक ने बहुत अच्छी बात लिखी ,जब आप किसी समस्या या संघर्स को छोड़ कर भागते है।  तो इससे आप कई नयी समस्याओ और संघर्षो को आमत्रित करते है. और आप समाधान निकलने के बजाये उसी में और गहरे फसते चले जाते है.डॉ अब्दुल कलाम जी ने किसी कार्यक्रम में छात्रो को सम्भोधित करते हुए बहुत सुंदर बात कही थी. हमारे जीवन में समस्याओ का आना अति आवश्यक है. अन्यथा हम सफलता का सही स्वाद नहीं ले पायेगे। दरअसल संघर्स हमें भविष्य के लिए तैयार करता है. इसलिए इसे हमें सकारात्मक रूप से लेना चाहिए इसे एक कहानी के माध्यम से आपको बताता हु.
                                                                   एक बगीचे में एक बच्चा घूम रहा था.थोरी देर आराम करने के लिए ओह एक पेड़ की छाँव में बैठ गया. तभी उसकी नजर पेड़ के एक छेद पर पड़ी और उसने देखा उस छेद में एक तितली थी. जो उस छोटे से छेद से बहार निकलने के लिए संघर्ष कर रही थी. और उस छेद को और बड़ा की कोशिश कर रही थी. थोड़ी देर यह देखने के बाद उस बच्चे को स तितली पर दया आ गयी और उसने उस छेद को और बड़ा कर दिया। छेद बड़ा होते ही तितली बहार निकल गई और थोड़ी ही देर बाद तितली पेड़ से गिर कर मर गयी. बच्चे को यह सब देख कर बहुत आश्चर्य हुआ और उसने अपने माँ के पास पहुच कर उसे सारी बात बताई। माँ ने कहा-बेटा तुमको उस तितली को आजाद करने के लिए उस पेड़ के छेद को बड़ा नहीं करना चाहिए था. बच्चे ने उत्सुकतावश  पूछा-क्यों माँ मै तो केवल उस तितली को आजाद होने में उसकी मदद कर रहा था. माँ ने आगे कहा, जब तितली उस छेद से बाहर आने के लिए संघर्ष करती है. तो इससे उसके पंखो सहित पुरे शारीर को मजबूती मिलती है.और फिर ओह आगे अपने जीवन की कई समस्याओ का सामना स्वय करने में सक्षम हो जाती है, लेकिन तुमने छेद को बड़ा कर उस तितली को संघर्ष करने का अवसर नहीं दिया, जिससे बहार निकल कर तितली किसी छोटी कठिनाई का भी सामना नहीं कर सकी और उसने दम तोड़ दिया। माँ ने आगे कहा संघर्ष को हमेशा जीवन का हिस्सा समझो और उससे भागने का प्रयास कभी मत करो क्योकि संघर्सशील व्यक्ति को अपनी मंजिल हासिल करने में दुनिया की कोई भी ताकत नहीं रोक  सकती। क्योकि उसके पास जूनून होता है. जो उससे कोई नहीं छीन सकता है. माँ की यह बात सुन कर बच्चे की आखो में चमक आ गई मनो उसे जीवन और भविष्य को नये रूप में पहचाने का अवसर मिल गया.
                                किसी ने कहा है समस्याय वाशिंग मशीन की तरह होती है.वे हमें कपड़े की तरह घुमती है
खंगालती है और फिर बाद में सुखा देती है. लेकिन जब हम बहार निकलते है तो साफ सुंदर हो कर निकलते है
आहार ये बात हम मन ले तो संघर्स के समय में भी हमारे चेहरे पर मुस्कराहट कायम रहेगी। और हम आनेवाली समस्याओ का मुकाबला डट कर करने की काबिलियत रखेगे।



A thinker wrote a very good thing when you run away from any problem or problem. So from this you invite many new problems and conflicts. And instead of finding a solution, you go deeper into that. Dr. Abdul kalam Ji, while addressing the students in a program, said very beautiful things. Problems in our lives are very important. Otherwise we will not be able to taste success properly. Actually the Sanghras prepare us for the future. So we should take it positively and tell it to you through a story. A child was wandering in a garden. Thor sat down in the shade of a tree to rest for a while. Then he saw a hole in the tree and he saw a butterfly in that hole. Who was struggling to get out of that small hole. And was trying to make that hole bigger. After seeing this for a while, the child took pity on the butterfly and it made the hole bigger. As soon as the hole got bigger, the butterfly came out and shortly after, the butterfly fell from the tree and died. The child was very surprised to see all this and reached out to his mother and told her the whole thing. Mother said- Son, you should not have enlarged the hole of that tree to free the butterfly. The child eagerly asked - why mother I was only helping her to get rid of that butterfly. Mother continued, when the butterfly struggles to come out of that hole. So this strengthens the entire body with its wings. And then oh ahead, you are able to face many problems of your life yourself, but you did not give the opportunity to fight the butterfly by enlarging the hole to get out. Kar Butterfly could not face even a small difficulty and she died. Mother further said that always consider struggle as a part of life and never try to run away from it because no force of the world can stop a struggling person in achieving his destination. Because he has passion. No one can snatch it from him. Hearing this from the mother, the child's eyes shone in his mind, he got an opportunity to recognize life and future in a new form. Somebody has said that the problem is like a washing machine. They rotate us like clothes. Rinse and then dry later. But when we go out, we come out beautiful If we take this into consideration, the smile will remain on our face even during the time of the Sanghas. And we will have the ability to fight the upcoming problems.
       
    

लेबल:

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें [Atom]

<< मुख्यपृष्ठ